डैम के पानी पर प्रतिबंध लगाकर नहीं करने दी सिंचाई, अब बिजली बिल देकर राशि जमा करने बना रहे दबाव

Deepaghogharkar reporter

डैम के पानी पर प्रतिबंध लगाकर नहीं करने दी सिंचाई, अब बिजली बिल देकर राशि जमा करने बना रहे दबावसाहब दो साल से बारिश कम होने से माथनी डेम में पानी का संग्रहण नहीं हुआ था। जिससे डैम के पानी से सिंचाई पर प्रतिबंध…

साहब दो साल से बारिश कम होने से माथनी डेम में पानी का संग्रहण नहीं हुआ था। जिससे डैम के पानी से सिंचाई पर प्रतिबंध लगा दिया था। किसान रबी सीजन में फसलों की सिंचाई नहीं कर पाए। बिजली का उपयोग किए बिना ही बिजली कंपनी ने मोटर पंप का बिजली बिल थमा दिया है। यह बात शुक्रवार को ग्राम माथनी के किसानों ने एसडीएम सीएल चनाप से कहते हुए बिजली बिल माफ करने के लिए गुहार लगाई। सरपंच दयाल पवार, सुनीलसिंह, मुन्ना पंवार, किशोर पवार, रामराजसिंह, अनिल सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया दो साल से कम बारिश होने से डेम में पानी का पर्याप्त संग्रहण नहीं हुआ था। इस स्थिति में जल संसाधन विभाग ने डेम के पानी से सिंचाई करने पर प्रतिबंध लगा रखा था। प्रतिबंध के चलते किसी भी किसान ने डैम पर मोटर पंप लगाकर सिंचाई नहीं की। बिजली बिल जमा नहीं करने पर कंपनी ने 11 केवी लाइन का खेतों में बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मरों से कनेक्शन काट दिया है। खेतों में बिजली सप्लाई बंद होने पर आने वाले दिनों में रबी फसल की सिंचाई नहीं कर पाएंगे। किसानों ने बिजली बिल माफ करने और खेतों में बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग की है।

माथनी के किसानों ने बिजली बिल माफ करने एसडीएम से लगाई गुहार।

पिछले साल खराब हुई फसल की नहीं मिली बीमा राशि

किसानों ने बताया प्राकृतिक आपदा से फसल खराब हुई थी। इसके बाद भी ग्राम माथनी के किसानों को अब तक फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। माथनी से सटे ग्राम महतपुर, खड़कवार, परसठानी सहित अन्य गांवों के किसानों को फसल नुकसान के एवज में फसल बीमा की राशि का भुगतान हो चुका है। किसान विरेंद्रसिंह, रामराजसिंह, सुनीलसिंह सहित अन्य किसानों ने बीते वर्ष खराब हुई फसल के एवज में बीमा राशि देने की मांग की है।

Leave a Reply