भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से मध्यप्रदेश में अधोसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और इसके परिणाम भी प्रदेश की उत्तरोत्तर प्रगति के रूप में दिखाई देने लगे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मंत्रिमंडल ने गुरूवार को राजधानी भोपाल के जिस पश्चिमी बायपास को स्वीकृति प्रदान की है, उसके बन जाने से यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही, भोपाल और प्रदेश के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राज्य मंत्रिमंडल द्वारा पश्चिमी बायपास को स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं प्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि समूचे क्षेत्र की विकास संबंधी आवश्यकताओं और यातायात के बढ़ते दबाव को महसूस करते हुए प्रदेश सरकार ने जिस उदारतापूर्वक पश्चिमी बायपास को स्वीकृति प्रदान की है, वह विकास के प्रति समर्पित और जनता की तकलीफों को अनुभव करने वाली कोई संवेदनशील सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने बंटाढार सरकार का वह दौर भी देखा है, जब प्रदेश की अधोसंरचना गर्त में चली गई थी। लोगों ने 15 महीनों की कमलनाथ सरकार को भी देखा है, जब छोटी से छोटी विकास संबंधी आवश्यकता के लिए भी भ्रष्टाचार में डूबी सरकार पैसे की कमी का बहाना बनाकर टाल देती थी। लेकिन अब सौभाग्य से प्रदेश में एक ऐसी सरकार है, जो प्रदेश में सिर्फ सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश को देश का सबसे विकसित और स्वर्णिम राज्य बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि 2981 करोड़ की लागत वाले इस 40 किलोमीटर लंबे बायपास के निर्माण से इंदौर से नर्मदापुरम और नर्मदापुरम से सीहोर, देवास और इंदौर की ओर जाने वाले यात्रियों को 25 किलोमीटर कम चलना होगा, साथ ही इससे राजधानी की सड़कों पर वाहनों की भीड़ और प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि इस बायपास के बन जाने पर लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही, उद्योग-धंधों और व्यापार की भी तरक्की होगी।