अजीत भूरिया संवाददाता — झाबुआ न्यूज़/ 67 इंच बारिश से लंबेे समय तक बहेगा कट्ठीवाड़ा का झरना, नजारा देखने पहुंच रहे पर्यटकझाबुआ | कट्ठीवाड़ा के प्रसिद्ध झरने से अब साफ पानी आने लगा है। इसका सौंदर्य अपने पूरे उच्चतम स्तर पर दिख रहा है। बहते…

झाबुआ | कट्ठीवाड़ा के प्रसिद्ध झरने से अब साफ पानी आने लगा है। इसका सौंदर्य अपने पूरे उच्चतम स्तर पर दिख रहा है। बहते झरने को देखने और इसका पानी गिरने वाले स्थान के कुंड में नहाने का मजा लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। आसपास के इलाकों के साथ ही गुजरात से भी कई लोग यहां आते हैं। अगस्त से लेकर दिसंबर तक यहां झरना बहता है। इस बार अच्छी खासी बारिश होने से इसके कुछ और अधिक समय तक बहने की उम्मीद है। इस झरने तक पहुंचने के लिए 400 मीटर ऊंचे पहाड़ पर चढ़ना पड़ता है। तब जाकर इस रमणीय स्थल पर पहुंचा जा सकता है। दैनिक भास्कर को ये फोटो उपलब्ध कराया है आलीराजपुर के फोटोग्राफर अनिल तंवर ने। वह झाबुआ में लीड बैंक मैनेजर रहे हैं। फोटोग्राफी का शौक होने से वो रिटायरमेंट के बाद अपना ज्यादातर समय इसमें देने लगे। नेचर और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी इनकी पसंदीदा है। 

67 इंच पानी आ चुका : कट्ठीवाड़ा में वनक्षेत्र काफी ज्यादा है। ऐसे में यहां हर बार बारिश काफी ज्यादा होती है। इस मानसून सीजन में अब तक कट्ठीवाड़ा में 67 इंच से भी ज्यादा बरसात दर्ज की जा चुकी है। यहां कुछेक बार पूरे सीजन में 80 से 100 इंच बरसात दर्ज हो चुकी है। 

Leave a Reply