अपने ही गाने पर नोरा फतेही ने किया जमकर डांस, video वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मरजावां ‘ का एक गाना ‘एक तो कम जिंदगानी’ रिलीज के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इस गाने में नोरा फतेही अपना जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. लोग एक बार फिर से नोरा के डांस के दीवाने बन चुक हैं. इसलिए नोरा ने एक बार फिर अपने इसी गाने पर डांस किया है. अब नोरा का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. Dancefit Live द्वारा 16 अक्टूबर को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  

बता दें, फिल्म ‘मरजावां’ के इस गाने को मशहूर अदाकारा रेखा के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था, क्योंकि यह गाना रेखा के ही एक पुराने गाने का रीमेक वर्जन है. इस गाने में नोरा एक बार फिर अपने एनर्जेटिक डांसिंग अवतार में दिख रही हैं. वाइट ड्रेस में नोरा का अंदाज एकदम कातिलाना नजर आ रहा है. वहीं उनके डांस मूव्स भी एक से बढ़कर एक हैं. बता दें, यह फिल्म मिलाप झावेरी ने डायरेक्ट की है, वहीं इसमें रितेश देशमुख एक बौने विलेन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म ‘मरजावां’ 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

इसके अलावा नोरा फतेही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं. नोरा इस फिल्म में डांसर की भूमिका में ही नजर आएंगी. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होने की तैयारी है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: