इंदौर-दाहोद रेल लाइन / अंधेरे में परेशानी ना हो इसलिए हर तीन मीटर में रोशनी के लिए लगाई एलईडी

टनल इस तरह जगमग नजर आ रही है।

900 मीटर के हिस्से में सुरंग का काम अंतिम चरण में
महू से
15 किमी दूर टीही से भोंडिया तालाब के बीच 3800 मी. लंबी रेलवे सुरंग का काम चल रहा है

DG News
.Nov 05, 2019, 06:52 pM

इंदौर. इंदौर-दाहोद रेल परियोजना में महू से 15 किमी दूर टीही से भोंडिया तालाब के बीच 3800 मी. लंबी रेलवे सुरंग का काम चल रहा है। यह काम टीही से भोंडिया तालाब व भोंडिया तालाब से टीही के बीच दो हिस्से में चल रहा है।


टनल के अंधेरे में रोशनी के लिए हर तीन से पांच मीटर के हिस्से में एलईडी लगाकर रोशनी की गई है। 500 मी. टनल के हिस्से में करीब करीब 100 एलईडी बल्ब लगाए है। जिससे टनल जगमग नजर आ रही है।

About पुरुषोत्तम बेरागी इंदौर

View all posts by पुरुषोत्तम बेरागी इंदौर →

Leave a Reply