इछावर की भाव खेड़ी पंचायत में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताले लगाए

– रिपोर्टर अरविंद मालवीय


बीती रात इछावर ब्लाक की जानी-मानी ग्राम पंचायत भाऊँखेड़ी में ग्राम पंचायत के कार्यो से नाराज किसी अज्ञात व्यक्ति ने पंचायत के तीन कमरो में ताले पर ताले जड़ दिए ।

जब सूबह 10 बजे सहायक सचिव अशोक मालवीय ग्राम पंचायत पहुँचे पंचायत के ई कक्ष में ताले पर ताला देखकर दंग रह गए।

ताले लगे होने की सूचना सरपंच एवं सचिव को दी गई।



बताना उचित होगा कि ग्राम पंचायत की कार्य पद्धति से ग्रामीण त्रस्त चल रहे थे। कई मर्तबा अपनी समस्याओं से  संबंधित विभाग एवं प्रशासन  को अवगत करा चुके थे। लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला तो अज्ञात ग्रामीण ने पंचायत के तीन कक्षों मे ताले ऊपर ताला झड़ते हुए ना केवल प्रशासन क‍ा ध्यानाकर्षित किया बल्कि अपना रोष प्रकट भी किया।

,

1 thought on “इछावर की भाव खेड़ी पंचायत में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताले लगाए

Leave a Reply