MP :- इमाम हुसैन की शहादत की याद में मंगलवार को मुहर्रम मनाया गया जिसमें Bhopal शहर में साथ मुस्लिम एवं हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा शहीदे कर्बला इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए एकता का परिचय दिया करबला vip रोड में ताजिए एकत्र हुए। कर्बला की जंग में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन को याद कर तबर्रूक व लंगर का वितरण किया गया यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर के मुख्म मार्गों पर पुलिस बल मौजूद था इसके बाद गमगीन माहौल में कर्बला घाट में ताजियों का ठन्डे किया गये।