दीपावली का त्योहार करीब अाते ही बाजार में भीड़ बढ़ गई है, लेकिन शहर की नेहरू पार्क की आदर्श पार्किंग, कोतवाली के…

दीपावली का त्योहार करीब अाते ही बाजार में भीड़ बढ़ गई है, लेकिन शहर की नेहरू पार्क की आदर्श पार्किंग, कोतवाली के सामने स्थित पार्किंग अाैर बस स्टैंड की पेड पार्किंग अतिक्रमण की चपेट में हैं। पार्किंग स्थलों पर बैंड वाले, हैवी व्हीकल, बरगद के उखड़े पेड़ों और कारोबारियों ने दुकानें बढ़ाकर कब्जा कर रखा है। इस कारण बाजार आने वाले लोग अपने वाहन सड़कों पर खड़े कर रहे हैं। इस कारण आम लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानी हो रही है।
नपा ने अपनी इस पार्किंग से अतिक्रमण हटाने और वाहन चालकों को सुविधा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। वहीं यातायात विभाग जाम लगने पर तो सक्रिय हो जाता है लेकिन जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकालने का कोई प्रयास नहीं किए। भास्कर संवाददाता ने मंगलवार दोपहर शहर के प्रमुख पार्किंगों और बाजार में वाहन खड़े करने की समस्या की पड़ताल की तो पार्किंग स्थल अतिक्रमण की चपेट में और आम लोग सड़कों और कोने-कूचों में वाहन खड़े करते मिले।
त्योहार पर परेशानी : दीपावली करीब अाते ही बाजार में बढ़ रही भीड़
स्थिति – 7 साल पहले 2012 में सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत नेहरू पार्क की आदर्श पार्किंग बनाई गई थी। पेवर ब्लॉक वाली यह पार्किंग अब अतिक्रमण की चपेट में है। कंबल, तकिए और फूल के कारोबारी यहां दुकानें लगाने लगे हैं। पार्किंग में लगे बरगद के दो पेड़ भी गिर चुके हैं। इन्हें हटाया नहीं गया है। इससे वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं बची है।
हर साल 16 हजार नए दोपहिया वाहन आ रहे सड़कों पर
जिले में हर साल वाहनों की संख्या बढ़ रही है। हर साल 15 से 16 हजार नए दोपहिया वाहन सड़कों पर उतर रहे हैं। पुराने वाहन पहले से हैं वहीं नए वाहन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बाजार में पहले से ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है। नई पार्किंग बन नहीं रही है वहीं पुरानी पार्किंग में कब्जे बढ़ते जा रहे हैं।
समय : दोपहर 12 बजे
स्थान: नेहरू पार्क के सामने
स्थिति – नगरपालिका ने 2009 में कोतवाली के सामने स्थित अपने सरकारी क्वाटर्स का डिस्मेंटल किया था। इस जगह पर पार्किंग बनाई गई। बोर्ड लगाए, लेकिन अब यहां बैंड वाले, भारी वाहनों वाले लोग वाहन खड़े कर रहे हैं। एक हिस्से में सार्वजनिक शौचालय भी बना दिया है। ऐसे में बस यहां बोर्ड बचा है। वाहन खड़े करने जगह नहीं है।
वर्जन लिया तो शाम काे नपा ने कंबल की अस्थाई 6 दुकानें हटाईं
भास्कर संवाददाता ने जब पार्किंग पर अतिक्रमण के लिए नपा सीएमओ प्रियंका सिंह से वर्जन लिया ताे शाम काे नपा की टीम ने पार्किंग और फुटपाथों की जांच की। शाम काे नेहरू पार्क की आदर्श पार्किंग और उसके आसपास से रजाई, कंबल और गर्म कपड़ों की अस्थाई 6 दुकानें हटवाईं।
समय : दोपहर 1 बजे
स्थान: कोतवाली के सामने
स्थिति – 1998 में 85 लाख की लागत से सरदार विष्णु सिंह गोंड बस स्टैंड बनाया था। बस स्टैंड के बाहर पार्किंग बनाई थी। इस पार्किंग में फल वालों के ठेले, बैग और कपड़े की दुकानें लगी थी। यहां वाहन खड़े करने के लिए कम जगह थी। नपा ने 2013 में ईएलसी कॉम्पलेक्स के सामने 10 लाख की लागत से बनी दूसरी पार्किंग बनाई तो पूरी तरह अतिक्रमण में है।
जमीन पीडब्ल्यूडी की, उन्हेें भी कार्रवाई करनी चाहिए





