कलेक्टर श्री लवानिया ने नगर निगम को दिए निर्देश

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि नगरीय सीमा क्षेत्र में पूर्व में बाढ़ से प्रभावित रहे क्षेत्रों का चिन्हांकन करें और ऐसे क्षेत्रों का आपदा संवेदनशील क्षेत्र मानकर पूर्व में ही सभी तैयारी कर लें। इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों में पानी के निकासी के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम कर लें।

कलेक्टर ने नगर निगम जोन वार, वार्ड वार आपदा प्रबंधन समितियों का गठन करने के लिए भी कहा हैं। सभी वार्डों में कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जाए और स्थापित कंट्रोल रूम के साथ निरंतर संवाद और समन्वय हो। शहर के बडे-छोटे सभी नालों की सफाई कराई जाए। जल भराव वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक रास्ते भी चिन्हित किये जाए।

शहरी क्षेत्र के जर्जर प्राइवेट शासकीय, अर्द्धशासकीय भवनों का चिन्हांकन कराया जाए और वर्षा पूर्व उन्हें तोड़ने या खाली कराने की व्यवस्था कराई जाए। बाढ़ उन्मुख क्षेत्रों में स्थित प्राकृतिक जलाशय व जल निकासी संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हों।

Leave a Reply