महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में खींचतान जारी है। इस बीच बीजेपी नेता ने कहा शिवसेना कभी भी कांग्रेस से गठबंधन नहीं कर सकती है।
मुंबई: महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि शिवसेना और ठाकरे परिवार कभी सत्ता के भूखे नहीं रहे हैं और इसका कोई चांस नहीं है कि वे कांग्रेस के साथ हाथ मिलाएंगे। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच चल रही खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की यह टिप्पणी आई है।