कोलार के बंजारी दशहरे मैदान में 105 फीट के रावण को देखने के लिए जुटी भारी भीड़

कोलार के बंजारी दशहरे मैदान मैं 105 फिट का रावण दहन किया गया मध्य प्रदेश के रावण दहन को देखने के लिए हजारों की हजारों की संख्या में जनता एकत्रित हुई सर्वधर्म पुल से लेकर कान्हा कुंज तक भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी कोलार के विकास के लिए माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने जो अभूतपूर्व सहयोग किया है वह ऐतिहासिक है कोलार में सीवेज- पेय जल योजना तहसील कार्यालय – 4 नये पुलों का निर्माण सभी कुछ शिवराज जी की देन है । शिवराज जी द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व कोलार की सडको के लिए दिए गए 10 करोड़ की राशि भी वर्तमान सरकार नही दे रही । परन्तु चिंता की बात नही है यह सरकार गड्ढे भरे या न भरे कुछ दिनों में हम खुद गड्ढे भरने का काम करेंगे परन्तु कोलार वासियो को परेशान नही होने देंगे । विकास को अवरुद्ध करने वाले इन रावणो का वध जल्द ही प्रदेश की जनता करेगी । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को प्लास्टिक मुक्त करने का जो संकल्प लिया है इस अभियान को सार्थकता प्रदान करने में हमे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी । देश मे आज विजयादशमी के अवसर पर रॉफेल भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुआ है देश वासियों को ढेरो बधाई एवं भारत पर अपने नापाक इरादे रखने वाले मानवता विरोधी ताकतों को और संभल कर रहने की जरूरत है । भारत विश्व शक्ति के रूप में अपनी नयी पहचान बना रहा है ।

About भैया लाल मालवीय कोलार

View all posts by भैया लाल मालवीय कोलार →

Leave a Reply