मन्दसौर। नगर पालिका को किसी बड़ी घटना का इंतजार , गानों ,रंग रोगन ,बेनर पोस्टर लगाने से बनेगा न. 1 मंदसौर यातायात विभाग द्वारा BPL चोराहा को आदर्श चोराहा बनाने में बाधक बनी नपा…??
मंदसौर सरकार लाखो करोड़ो का बजट दे दे लेकिन जब तक आमजन सहयोग नही करेगा जुड़ेगा नही तब कोई भी योजना,कार्य, काम को अंजाम तक नही पहुँचा सकते…?
ऐसा ही कुछ मंदसौर नगर पालिका के अधिकारी कर रहे है…? गली गली में सुबह सुबह मंदसौर बनेगा न.1 का नारा गूंज रहा लेकिन मुख्य मार्गो ,चौराहो पर बड़े बड़े चेम्बर खुले पड़े..?
BPL चोराहा पर 3 बड़े चेम्बर खुले पड़े..?
अफीम गोदाम की ओर जाने वाले रास्ते पर दो बड़े चेम्बर खुले पड़े है…?
यातायात विभाग यातायात सप्ताह शुरू होने से पूर्व आमजन की मांग अनुसार BPL चोराहा को आदेश चोराहा बनाना चाहता है ( सिंगल लाइट ,जेब्रा क्रासिंग ओर भी कई संसाधन लगाना चाहती है आमजन की सुविधा हेतु )नपा सहयोग नही कर रही है..?
ऐसा नही है कि अधिकारी और इंजीनियरों का पता नही है यातायात सप्ताह शुरू होने से पहले यातायात प्रभारी श्रीमान धनन्जय शर्मा , सूबेदार श्रीमान शेलेन्द्र सिंह जी चौहान खुद मेडम के चेम्बर में बोल कर आये की यह चेम्बर बन्द हो तो हम हमारा कार्य शुरू करें लेकिन परिणाम आपके सामने..?
नगर पालिका का कहना हमें बस नम्बर 1 पर आना है..? पर अब कौन समझाये की स्वछता के साथ सुंदरता व सुरक्षा जरूरी है…? छोटे मोटे तो कई इन चेम्बरो मे घटना घट रही है …? लेकिन नगर पालिका को किसी बड़ी घटना का इंतजार है…?
गलियों की तो ओर ज्यादा स्थिति खराब है..? सूचना देने पर भी अधिकारी की नींद नही खुल रही है ..?
गन्दगी व बदबू से आमजन परेशान है ..? केवल गानों व रंग रोगन से बनेगा न.1 मंदसौर..?
अब जिला कलेक्टर से आमजन से उम्मीद है कि इस मामले को गम्भीरता से लेकर तुरन्त समस्या का समाधान करने का आदेश दे
जिससे BPL चोराहा आदर्श चोराहा बन सके