
एक चोर व 2 खरीददार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख रुपये कीमती 9 बैटरी बरामद:-पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा चोरी की घटना पर अंकुश लगाने व फ़रार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बैरसिया संभाग श्री अंकित जायसवाल के नेतृत्व में ट्रैक्टर से बैटरी चुराने वाले शातिर चोर व 2 खरीददार को गिरफ्तार कर चोरी की कुल 9 बैटरी बरामद करने में सफलता अर्जित हुई है।
विवरण:- गुनगा पुलिस टीम दिनांक 20.09.19 को करोंदिया जोड़ पर वाहन चेंकिग कर रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मोसा. लेकर भागा, जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन योगी पिता रामचंदर योगी उम्र 29 साल नि. ग्राम जामोन्या गणेश थाना कुरावर जिला राजगढ हाल मामू चाय वाले का मकान, म.न. 05 लांबाखेडा का रहना बताया, जो मोसा. पर एक बैटरी लिये था, जिससे उक्त बैटरी के सबंध मे पूछताछ किया जो काफी समय तक जवाब नही देने पर हिकमत अमली से पुछताछ किया, जिसने बैटरी ग्राम उंदरई के पास रोड पर खड़े टैक्टर से चोरी करना बताया, जिसे थाने लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर 09 बैटरी अलग-अलग थाना क्षेत्रो थाना गुनगा, बैरसिया, ईटखेडी एवं सूखीसेवानिया से चोरी करना बताया।
चोरी की बैटरी के सबंध में पुछताछ करने पर 03 बैटरीया मो. अनीस सिद्वीकी की कबाडे की दुकान नबीबाग पर एवं अन्य 03 बैटरी सलमान सिद्वीकी पिता शाहिद सिद्वीकी के कबाडे की दुकान काजी कैंप पर बेचना बताया।
पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उक्त दोनो कबाडीयो से 06 बैटरी जप्त कर दोनो आरोपीयो मो. अनीस पिता सिद्वीकी खान नि. म.न. 15-ए, रंभा नगर मेन रोड डीआईजी बंगला गौतम नगर भोपाल एवं सलमान सिद्वीकी पिता शाहिद सिद्वीकी नि. काजीकैंप भोपाल उक्त् तीनो आरोपीयो के विरूद्व थाना हाजा पर अपराध क्र 316/19 धारा 379, 411 भादवि. एवं 41(1)(4) जाफौ. पंजीबद्व कर प्रकरण मे उक्त् 03 आरोपीयो को विधिवत गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त तीनो आरोपीयो से कुल 09 बैटरीया कीमती करीबन 100000/-(एक लाख) रूपये का मशरूका जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी गुनगा नीलेश अवस्थी, उनि.गणेश राव, सउनि मुकेश मीना, प्रआर 2333 राजवीर सिंह, प्रआर 573 रईस खान, प्रआर 452 राजेश दंडोतिया, आर.3063 मनीष कुशवाह, आर. 1034 धर्मेन्द्र रघुवंशी, आर. 3400 विनोद नायक एवं आर. 2963 लोकेश डहेरिया की धर पकड़ में सराहनीय भूमिका रही।