गुना जिले को मिली 08 पशु चिकित्सा एम्‍बुलेंस को गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा भोपाल से आई एम्बुलेंस को विकासखंडों के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दिनांक 12 मई 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पशुपालन विभाग को 406 पशु चिकित्सा एम्‍बुलेंस का भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड से लोकार्पण कर प्रदेश के समस्त जिलों को एम्‍बुलेंस हरी झण्डी दिखाकर टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल करके पशु उपचार हेतु घर पर बुलवाकर बीमार पशु का उपचार करवा सकता है। इस एम्‍बुलेंस में 01 पशु चिकित्सक, 01 पेरावेट एवं 01 ड्रायवर, 01 गौसेवक तैनात किये गये हैं। एम्‍बुलेंस मे माइनर ऑपरेशन, रक्त परीक्षण एवं औषधिया 150 रुपये के शुल्क पर उपलब्ध रहेंगी। अगर पशु पालक दूसरे दिन एम्‍बुलेंस बुलायेगा तो 150 रुपये पुनः जमा कर बुला सकता है।
उपसंचालक डॉ. आर.के.त्यागी ने बताया कि कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के मार्गदर्शन में गुना जिले के लिये 08 एम्‍बुलेंस प्राप्त हुई है जिसमें से गुना एवं चांचौडा विकास खण्ड के लिये दो-दो एवं राधौगढ, बमोरी, आरोन हेतु एक-एक एम्‍बुलेंस प्रदाय की गई है। ये एम्‍बुलेंस विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालय के प्रांगण में खडी़ होंगी। सभी एम्‍बुलेंस में जी.पी.एस. सिस्टम लगाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग जिला नोडल अधिकारी डॉ. ललित कुमार लोधा के द्वारा की जायेगी। एक एम्‍बुलेंस जिला पशु चिकित्सालय हेतु अतिरिक्त प्रदाय की गई है, जिसे आपात परिस्थिति में भेजा जायेगा। उपरोक्त एम्‍बुलेंस 1962 पर कॉल करने के बाद सुबह 10:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
इसी क्रम में आज गुना विकास खण्ड की तीन एम्‍बुलेंस को आज विधायक गुना श्री गोपीलाल जाटव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

About KANHA NEWS WORLD ARON

View all posts by KANHA NEWS WORLD ARON →

Leave a Reply