गोपाष्टमी: माँ हिंगलाज सेवा संस्थान मैं बड़ी धूमधाम से गोपाष्टमी मनाई गई।

माँ हिंगलाज सेवा संस्थान की गौशाला में गौ पूजन करती हुई माताएं बहने

DG News

November 04 ,2019

भोपाल: आज गोपाष्टमी के पावन पर्व पर माँ हिंगलाज सेवा संस्थान में गौ माता की पूजा की गई बड़ी ही धूमधाम से गोपाष्टमी मनाई गई। माँ हिंगलाज सेवा संस्थान के संस्थापक माननीय घीसीलाल मालवीय ने आज के पावन पर्व गोपाष्टमी और गौ माता की पूजा के महत्व को बताया की

गोपाष्टमी के पर्व पर गाय की विशेष पूजा की जाती है। कार्तिक माह की शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि को सुबह गौ का स्नान कराकर उन्हें फूल चढ़ाना चाहिए और उनकी पूजा की जानी चाहिए। शास्त्रों में गाय का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। गाय को मां का दर्जा दिया गया है। गायों के साथ कुछ दूर चलने से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। सिर्फ यही नहीं गाय को भोजन कराने से सौभाग्य की वृद्धि होती है।

गौ माता को खिलाएं हरी घास

आज के दिन गौ माता को हरी घास खिलाना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन गाय माता का आतिथ्य, अभिवादन और पंचोपचार-पूजन करके उन्हें हरी घास, भोजन आदि खिलाएं और उनकी चरणरज ललाट पर लगाए, इससे सौभाग्य की वृद्धि होती है।

About miss maya

reporter
View all posts by miss maya →

Leave a Reply