ग्राउंड रिपोर्ट: सुप्रीम फैसले की आहट से अयोध्या में बढ़ने लगी हलचल

रिपोर्टर simran verma. अयोध्या में कुछ बड़ा होने वाला है. बाहर से अयोध्या आने वालों की तादाद भी अचानक बढ़ गई है. जब से अयोध्या के फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हुई हैं. कारसेवकपुरम में राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को देखने आने वाले लोग भी बढ़ गए हैं.

वर्षों से भगवान राम के ही नाम से जानी गई अयोध्या नगरी को इंतजार है अपने भविष्य के फैसले का. देश की सबसे बड़ी अदालत में फैसला आने की आस बंधते ही, अयोध्या नगरी में सुगबुगाहट तेज हो गई है. हालांकि अभी केवल सुनवाई खत्म हो रही है. फैसला आने में समय है लेकिन धारा 144 लगने के बाद से लोगों के मन में एक अजीब सी हलचल है.

अयोध्या में कुछ बड़ा होने वाला है. बाहर से अयोध्या आने वालों की तादाद भी अचानक बढ़ गई है. जब से अयोध्या के फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हुई हैं. कारसेवकपुरम में राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को देखने आने वाले लोग भी बढ़ गए हैं.

बढ़ने लगी है आने वालों की संख्या

अयोध्या में जहां कभी दिन में सौ से डेढ़ सौ लोग आया करते थे, वहां अब सात सौ से आठ सौ लोग भी एक-एक दिन में आ रहे हैं. बिहार के दरभंगा, मधुबनी से आए परिवार कहते हैं कि राम जन्मभूमि के दर्शन करने के बाद, कारसेवकपुरम में मंदिर का मॉडल देखकर दिल को थोड़ी आस बंधती है, वरना जेल जैसे कॉरिडोर से गुजरने के बाद भगवान राम की झलक भर देख कर मन व्यथित हो गया है.

About सिमरन वर्मा रीवा

View all posts by सिमरन वर्मा रीवा →

Leave a Reply

%d bloggers like this: