पाथाखेड़ा के पुराना बाजार का नाम गुजरी लगने के कारण ही पड़ा था। मगर, आज यह बाजार वीरान है। सोमवार और गुरुवार को इस…

Jan 21, 2020, पाथाखेड़ा के पुराना बाजार का नाम गुजरी लगने के कारण ही पड़ा था। मगर, आज यह बाजार वीरान है। सोमवार और गुरुवार को इस बाजार में कभी गुजरी (हाट) लगा करता था। अब दुकानें ड्रिलिंग कैंप और दो नंबर की सड़कों के किनारे चली गई हैं। हालांकि डब्ल्यूसीएल की आपत्ति के बाद ऐसा हुआ। अब नगर पालिका इसे व्यवस्थित करने पर काम कर रही है।
पाथाखेड़ा में हर सोमवार और गुरुवार को गुजरी बाजार लगता है। पहले यह बाजार सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक लगा करता था, लेकिन अब दिन भर यहां सब्जियां मिलती हैं। सब्जी और अन्य दुकानें पुराना बाजार और इसके आस-पास के हिस्से से दो नंबर क्षेत्र और डब्ल्यूसीएल की कॉलोनी तक लगती थी, लेकिन पिछले दिनों डब्ल्यूसीएल की कॉलोनियों में बाजार लगने और अवागमन में परेशानी को देखते हुए डब्ल्यूसीएल प्रबंधन ने आपत्ति ली और इसे हटा दिया गया। बाजार हटने के बाद समस्या खत्म नहीं हुई।