डेयरी उद्यमिता विकास योजना पर जनपद स्तरीय कार्यशाला

नाबार्ड द्वारा बैंकर्स, संबंधित विभागों,किसानों,स्वयं सेवी संस्थानों, वर्तमान व संभावित डेयरी उद्यमियों हेतु ,जिला डेयरी उद्यमिता विकास योजना पर जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होटल जय पैलेस में किया गया। जिला प्रबंधक नाबार्ड अरुण कुमार ने आये हुये प्रतिभागियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से डेयरी उद्यमिता विकास योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने डेयरी स्थापित करने एवं उसके अन्य यूनिट के स्थापना हेतु नाबार्ड द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर एनआर बिश्नोई एवं प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री चंद्र बैंकों द्वारा किसानों के आर्थिक विकास में ऋण के माध्यम से दिए जा रहे योगदान के बारे में बताया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि योजनाओं पर छूट का लाभ लें और अपनी आय दुगनी करने की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए।

रिपोर्टर अभिषेक पाण्डेय बलरामपुर

About अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर

View all posts by अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर →

Leave a Reply