भोपाल बिग ब्रेकिंग न्यूज़ . मध्य प्रदेश दमोह विधायक रमाबाई गृहमंत्री बाला बच्चन से हुई रूबरू जन समस्याओं को लेकर
बता दें कि मध्य प्रदेश दमोह विधायक रमाबाई आज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन से उनके निवास पर मिलने पहुंची उन्होंने बताया कि दमोह जेल की स्थिति बड़ी दयनीय है कैदियों से अभद्र व्यवहार किया जाता है उनसे पैसे की मांग की जाती है ऐसी कई समस्याओं को लेकर आज दमोह विधायक गृहमंत्री बाला बच्चन से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से रूबरू कराया बसपा विधायक रामबाई ने गृहमन्त्री से की मुलाकात
दमोह जेल के केदियो से जेल सुपरडेन्ट के द्वारा बसूली की शिकायत की
रामबाई का आरोप 51 हजार रुपये उनके परिचित 16 केदियो से मांगे गए
पूरे प्रदेश के जेलों पर सवाल किए खड़े
रामबाई ने दी चेतावनी अगर यह समस्या हल नही हुई तो मैं दूंगी धरना गृहमंत्री बाला बच्चन से बात की तो उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा . ….
भोपाल से मोइन खान की रिपोर्ट