
योगिता अहिरवार भोपाल. एक ही दिन में दो बार कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) चर्चा में बन गए हैं. पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि कि मंदिरों में रेप हो रहे हैं. भगवाधारी दुष्कर्म कर रहे हैं और चूरण बेच रहे हैं. अब फिर उन्होंने ट्वीट कर अपने पुराने बयान पर थोड़ा बचाव करने का प्रयास किया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया ‘हिंदू संत हमारी सनातन आस्था का प्रतीक हैं. इसीलिए उनसे उच्चतम आचरण की अपेक्षा है. यदि संत वेश में कोई भी गलत आचरण करता है, तो उसके खिलाफ आवाज उठनी ही चाहिए. सनातन धर्म, जिसका मैं स्वयं पालन करता हूं, उसकी रक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही है.’