
दिवाली पर तुरंत शहर चकाचक करने के लिए 40 अतिरिक्त कर्मचारी तैनातदीपावली पर शहर पूरी तरह साफ रखने के लिए नपा ने 40 आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को बाजार में सफाई के लिए नियुक्त करने का…
दीपावली पर शहर पूरी तरह साफ रखने के लिए नपा ने 40 आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को बाजार में सफाई के लिए नियुक्त करने का निर्णय लिया है। दीपावली के एक दिन पहले शनिवार को 20 कर्मचारियों ने सफाई कार्य भी शुरू कर दिया, अब 20 अन्य कर्मचारी शनिवार से सफाई कार्य शुरू करेंगे। एक सप्ताह तक ये कर्मचारी पूरे बाजार को साफ रखेंगे।
नपा के सफाई अमले में 350 से अधिक कर्मचारी हैं। 33 वार्डों की सफाई के लिए ये कर्मचारी लगातार लगे हुए हैं। लेकिन दीपावली त्यौहार के कारण बाजार में सफाई की व्यवस्था बिगड़ रही है। दीपावली पर शहर का वातावरण साफ रहे, इसे देखते हुए नपा ने आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर पालिका 40 आउटसोर्सिंग कर्मचारी कलेक्टर रेट्स पर अनुबंधित किए हैं।
5 मार्गोें पर चारपहिया वाहनाें के प्रवेश पर रहेगी राेक
सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ तैनात रहेंगे 23 बटालियन के जवान
शहर में दीपावली पर सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस के साथ ही 23 बटालियन के जवान तैनात रहेंगे। एसपी कार्तिकेयन के. ने बताया दीपावली पर सुरक्षा के लिए एक कंपनी आई है। बटालियन के जवान पुलिस के साथ तैनात रहेंगे। बाजारों में भी पुलिस पेट्रोलिंग करते रहेगी।
40 टन कचरा रोजाना निकलता है, त्योहार में बढ़ी कचरे की मात्रा
इन क्षेत्रों में की साफ-सफाई
शनिवार सुबह से 20 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने शहर में सफाई कार्य शुरू किया। कारगिल चौक, गुरुद्वारा रोड के डिवाइडरों के आसपास जमा कचरे को साफ करने में अमला जुटा रहा। रोड डिवाइडरों के आसपास सफाई करवाई।
बेहतर सफाई के लिए तैनात किए प्राइवेट सफाई कर्मी