दो पक्षों के बीच विवाद, बीचबचाव में युवक को लगी गोली

बिछिया थाने के चिरहुला में हुई घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

रीवा. अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान बीचबचाव कर रहे एक युवक के पैर में गोली लग गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बिछिया थाना अन्तर्गत चिरहुला के समीप निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन मंगलवार की सांयकाल दो बाइकों में सवार चार युवक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां पदस्थ सुरक्षाकर्मी अंजनी पाण्डेय निवासी करौंदी थाना सभापुर जिला सतना से उक्त आरोपी गुण्डा टैक्स की मांग करने लगे। इस दौरान पीडि़त ने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर श्रमिक आ गए। विवाद बढ़ता देखकर सिद्धू सिंह निवासी सुपिया थाना गोविन्दगढ़ ने बीचबचाव करने का प्रयास किया तभी बाइक में सवार युवक ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया। गोली युवक के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। गोली चलने से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपियों की बाइक वहां छूट गई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। गोली कांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

आए दिन वसूली करने जाते थे आरोपी
उक्त आरोपी आए दिन यहां काम करने वाले श्रमिकों से वसूली करने जाते थे। कई बार वे मारपीट करके रुपये भी छीन लेते थे जिसकी जानकारी श्रमिकों ने कई बार पुलिस को भी दी थी। श्रमिकों की सूचना पर पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी थी जिस पर रात में आरोपी नहीं आते थे लेकिन मंगलवार को वे अवैध वसूली करने के लिए शाम को ही पहुंच गए।

,

About डीजी न्यूज़ मध्य प्रदेश

View all posts by डीजी न्यूज़ मध्य प्रदेश →

Leave a Reply