14 से 20 सितंबर के तक होंगे कार्यक्रम
भोपाल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी। 14 से 20 सितंबर के बीच चलने वाले सेवा सप्ताह में विभिन्न रचनात्मक एवं समाजसेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
14 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा सप्ताह के दौरान पार्टी के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी के पदाधिकारी, मेडीकल कैंप, रक्तदान शिविर, एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्लास्टिक मुक्त भारत की जो कल्पना की है, उसे साकार करने के लिए एक विद्यालय परिसर को प्लास्टिक फ्री बनाने का संकल्प लेंगे। 20 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह में मंडल स्तर तक कार्यक्रम संपन्न होंगे।