कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा है। ममता ने कहा है कि बीजेपी के बंटवारे राजनीति नही चलेगी। उन्होंने राज्य के लोगों से इससे बचकर रहने के लिए आगाह किया। उन्होंने कहा कि बंगाल आतिथ्य के लिए जाना जाता है और यहां के लोग एक साथ रहते हुए अलग-अलग धर्मों का पालन करते हैं।
एक पूजा के कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, हमारे राज्य में सबका स्वागत है, लेकिन यहां आकर बांटने की राजनीति न करें। यह यहां काम नहीं आने वाली। ममता ने कहा कि बंगाल वर्षों से राजनीतिक सौहार्द के लिए जाना जाता है।

यहां बंटवारे की राजनीति कर इस माहौल को खराब न करें। ममता का यह बयान गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद आया है जिसमें शाह ने कहा कि एनआरसी को लेकर राज्य के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।



शाह ने कहा, मैं सभी हिंदुओं, बौद्ध, सिख, जैन शरणार्थियों को भरोसा दिलाता हूं कि किसी को भी देश छोड़ना नहीं पड़ेगा। नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद इन्हें भारत की नागरिकता और सभी अधिकार हासिल होंगे।