बर्थडे / किसी ने किया डांस तो कोई बिग बी के लुक में ही दिखा, अमिताभ के घर के बाहर फैन्स ने ऐसे मनाया जश्न

बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन को  77वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए सैकड़ों की तादात में फैन्स उनके घर के बाहर जमा हुए। इस दौरान कोई बिग बी के गानों पर डांस करता नजर आया तो कोई उनके डायलॉग्स की कॉपी कर रहा था। कोई उनकी फोटो हाथ में लिए हुए था तो कुछ खुद अमिताभ बच्चन के ही डुप्लीकेट थे। कोल्हापुर, महाराष्ट्र से आए एक आर्टिस्ट ने बिग बी के घर के बाहर बर्फ से 77 का अंक बनाया। बिग बी ने भी बंगले से बाहर आकर फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। 

ऐसे मनाया फैन्स ने जश्न

सांगली, महाराष्ट्र से आए दिलीप नाम के फैन ने फिल्म ‘शराबी’ के गाने ‘दे दे प्यार दे’ पर डांस परफॉर्म कर बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। एक अन्य फैन राम अशोक तिवारी ने बिग बी की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना की। उन्होंने एक बातचीत में बताया, “मैं 20 साल से बिग बी के जन्मदिन पर उनके निवास पर आता हूं। हवन करता हूं,  उन्हें किसी भी बला से बचाने और उनकी लम्बी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।”

कुछ फैन ऐसा भी

अलग तरह का गिफ्ट देने के लिए एक फैन ने ऐसी टी-शर्ट और कैप पहन रखा था, जिसपर कि अमिताभ की सभी फिल्मों के नाम लिखे हुए थे। इसके अलावा 1979 में कोलकाता में बनी अमिताभ बच्चन फैन्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी एस.पी. कामत ने बिग बी के नाम पर समाज सेवा को चुना और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। 

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply