नेशनल हाईवे 59 ए पर हिवरखेड़ी के पास मंगलवार रात 8 बजे बस और कार की भिड़ंत हाे गई। घटना के बाद बाइक सवार भी आकर कार से…

Jan 22, 2020, नेशनल हाईवे 59 ए पर हिवरखेड़ी के पास मंगलवार रात 8 बजे बस और कार की भिड़ंत हाे गई। घटना के बाद बाइक सवार भी आकर कार से भिड़ गया। घटना में कार में सवार पति-प|ी सहित 5 लोग घायल हो गए। इनमें बाइक सवार तथा बस में सवार दो लोग घायल हैं। घटना के दौरान रिटायर्ड ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार के स्टेयरिंग में 40 मिनट तक फंसे रहे। मौके पर पहुंची 108 टीम तथा पुलिस ने स्टेयरिंग में फंसे रिटायर्ड ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निकालकर पांचों घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।
सेहरा निवासी रिटायर्ड ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुंदरलाल चौरे प|ी अनुपमा चौरे के साथ हरदा से शादी समारोह से लौट रहे थे। हिवरखेड़ी के पास बैतूल से चिचोली जा रही गायत्री बस के ड्राइवर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई। इस बीच बैतूल की ओर आ रहा बाइक सवार कमलेश यादव भी कार से भिड़ गया। इस घटना में कार में सवार सुंदरलाल चौरे, अनुपमा चौरे, बाइक सवार कमलेश यादव तथा बस में बैठे सत्यम और परसराम भी घायल हो गए। सूचना पर 108 टीम मौके पर पहुंची। 108 के योगेश पवार ने बताया कार पलटने से रिटायर्ड ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुंदरलाल चौरे स्टेयरिंग में फंस गए थे। जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया। इस बीच वहां से गुजर रहे पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल ने भी घायलों को निकालने में मदद की। 108 ने घटना में घायल संुदरलाल, अनुपमा, कमलेश, सत्यम तथा परसराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खेड़ी चौकी प्रभारी संगीता उइके ने बताया बस को जब्त कर लिया है। ड्राइवर के मुताबिक स्पीड अधिक होने से दुर्घटना हुई।
बैतूल। हादसे में क्षतिग्रस्त बस और कार।


