बहराइचः सीएम योगी की रैली से लौटते समय हुआ सड़क हादसा, एक की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा खत्म होने के बाद गांव लौटते वक्त कोतवाली मुर्तिहा के परसी पुरवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 4 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए।

बुधवार की शाम करीब 5 बजे उर्रा जनसभा स्थल से बाइक पर बैठकर 25 वर्षीय बाला प्रसाद अपने गांव लौट रहे थे। मुर्तिहा कोतवाली के परसीपुरवा गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मदन लाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में प्रेमलाल यादव, ननकू, आलोक, गोविंद दास, किशन गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी घायलों को मोतीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। तीन व्यक्तियों की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्रेमलाल यादव, ननकू व आलोक को जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया। जबकि आलोक एव किशन का उपचार सीएचसी मोतीपुर में चल रहा है।

रिपोर्ट प्रीतम सिंह
DG News
मटेरा बाजार बहराइच

About अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर

View all posts by अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर →

Leave a Reply