
अशोकनगर:- बुध बार शाम 6 बजे बाइक से अपने घर जा रहे 45वर्षीय व्यक्ति बाइक फिसलने से घायल हो गया | जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए 108 से जिला अस्पताल ले जाया गया जानकारी के अनुसार लल्लूराम पुत्र भीकम सिंह 45 साल निवासी डगराई अपने गांव बाइक से जा रहा था तभी महुआखेड़ा के पास बाइक फिसल गई जिससे वह घायल हो गया घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने 108 को कॉल करके बुलाया जिसके बाद 108 के चालक आकाश यादव और ई एम टी आशीष यादव घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां युवक का इलाज किया जा रहा है
ब्यूरो चीफ:- आकाश यादव
कैमरा मैन:- आशीष यादव