– सुशील कुमार मालवीय
दौलतपुर – गांव के आदिवासी मोहल्ला स्थित बिजली के एक पोल मे गुरुवार को करंट फैल गया । इतना ही नहीं पोल के कारण जमीन पर जमा बारिश के पानी में भी करंट दौड रहा था। इस दौरान पानी से गुजर रही दो मवेशियों को करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गनीमत यह रही कि कोई इंसान इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो जनहानि होने से इंकार नही किया जा सकता । ग्रामीणों द्वारा टांसफार्मर पर पहुंच कर बिजली सप्लाई बंद कर लाइनमैन को सूचना दी तब कहीं सुधार किया जा सका।
दीवडिया डीसी के तहत आने वाले गांव दौलतपुर मे गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आदीवासी मोहल्ले के समीप खडे बिजली पोल के समीप से गुजरने पर दो गायों की करंट लगने से मौत हो गई। इस पर ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन मे टांसफार्मर से बिजली की सप्लाई बंद की । ओर मामले की जानकारी लाइनमैन को दी गई ।इसके बाद लाइनमैन ने मौके पर पहुंच कर खराबी को ठीक किया । इस दौरान ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना रहा।