ब्रह्म समागम सवर्ण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजू मिश्रा जी ने बताया कि ब्रह्म समागम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित धर्मेन्द्र शर्मा कक्का जी जो लगातार 2 सालों से 300 बच्चियों की पढ़ाई का पूरा का पूरा खर्चा उठा रहे है ब्रह्म समागम ब्रह्म समागम एक सोच है जिसमें लाखों लोग जुड़े हैं आप भी ₹1 का योगदान देकर ब्रह्म समागम में सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं अकाल मृत्यु वह मरे जो काम करे चांडाल और काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल जय जय महाकाल