भोपाल में कल 6 घंटे बिजली गुल रहेगी:ईदगाह हिल्स, सेमरा, शिवाजी नगर, प्रियंका नगर, गेहूंखेड़ा में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं

राजधानी भोपाल में 10 मई, बुधवार को 20 से ज्यादा इलाकों में 6 घंटे बिजली गुल रहेगी। इनमें ईदगाह हिल्स, सेमरा, शिवाजी नगर, प्रियंका नगर, राज वैध एच-सेक्टर, मधुवन सिटी, बीडीए कॉलोनी, विजय नगर, गेहूंखेड़ा आदि प्रमुख इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी।

बिजली कंपनी के अनुसार, बुधवार को दो शिफ्ट में मेंटेनेंस किया जाएगा। अधिकांश इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ही मेंटेनेंस होगा। दूसरी शिफ्ट में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेंटनेंस के चलते बिजली गुल रहेगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ईदगाह हिल्स, 108 एम्बुलेंस ऑफिस, बीडीए कॉलोनी, महाजन बंगलो, लव-कुश अपॉर्टमेंट खजूरीगांव, पलक विहार, सांई स्पर्श-2, राजेंद्र नगर, सेमरा, विजय नगर, शबरी नगर, बिहारी बस्ती, मालीखेड़ी महादेव परिसर, शिवाजी नगर, प्रियंका नगर, एमपी पुलिस हाउसिंग सोसायटी, राज वैध एच-सेक्टर, मधुवन सिटी, मधुवन हाइट्स एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई नहीं होगी।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गेहूंखेड़ा एवं आसपास के इलाकों में मेंटनेंस के चलते बिजली नहीं रहेगी।

Leave a Reply