नर्मदापुरम –मध्यप्रदेश मछुआरा समाज जिसकी प्रदेश में संख्या 70 लाख के करीब है आज मछुआरा समाज द्वारा प्रदेश में केवट जयन्ती काफी उत्साह से मनाये जाने के समाचार मिल रहे है नर्मदापुरम जिले के सामाजिक संगठन लक्ष्य नॉन प्रॉफिट शोशल आर्गेनाइजेशन की अध्यक्षा महिला मोर्चा श्रीमति संगीता चौकसे एवं मछुआरा समाज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमति पूनम माछीया ने प्रदेश वासियों को केवट जयंती की बधाई एवं शुभकामनाये दी है |
इस अवसर पर उन्होंने इसकी अध्यात्मिक महत्ता पर कहा कि गुहू राज निषाद ने अपनी नाव में प्रभु श्री राम को गंगा के उस पार उतारा था | गुहू राज निषाद ने पहले प्रभु श्री राम के चरण धोये और फिर अपनी नाव में उन्हें सीता लक्ष्मण सहित बैठाया आज 15 मई को देश भर में केवट जयंती मनाई जा रही है वैशाख कृष्ण चतुर्थी को केवट जयंती मनाई जाति है वनवास के बाद प्रभु श्री राम ने अपनी पहली रात उन्ही के यंहा विताई थी ऋंगवेरपुर इंग्दी ( हिंगोट) का बृक्ष है यंहा बैठकर प्रभु ने निषाद राज गुहू से भेट की थी आज हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है | मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर केवट जयंती मनाये जाने के समाचार मिल रहे है |