
डीजी न्यूज़ इंदौर
पुणे के सिम्बयोसिस कॉलेज की छात्रा हैं शुभी जैन,इंदौर पुलिस के साथ वॉलंटियर की तरह काम कर रहीं
हेलमेट पहनकर चलने वालों को देती हैं धन्यवाद, तोनियम तोड़ने वालों को प्यार भरे अंदाज में समझाती है
DG News Nov 18, 2019, 09:07 PM
. इंदौर एमबीए छात्रा शुभी जैन ट्रैफिक कंट्रोल के अपने अलग अंदाज के कारण इन दिनों चर्चा में हैं। शुभी डांस के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करती हैं। माइकल जैक्सन की तरह उनके मूव्स के लोग कायल हैं। शुभी इंदौर पुलिस के साथ बतौर वॉलंटियर की तरह काम कर रही हैं।
23 साल की शुभी जैन पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा हैं और इंदौर में ट्रैफिक सुधार के लिए इंटर्नशिप पर आई हैं। रेड सिग्नल पर वाहन चालकों के रुकते ही वह उनके पास पहुंच जाती हैं। वह बड़े ही प्यार से लोगों को यातायात नियम बताती हैं। टू-व्हीलर पर हेलमेट पहनकर चलने वालों को सैल्यूट करती हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ होता है, उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हैं। कार चालकों से भी सीट बेल्ट लगाने का आग्रह करती हैं।


