💢 महिदपुर के गंगावाडी मेले में दंगल का हुआ आयोजन, 50 पहलवानों ने लिया भाग
एंकर: महिदपुर के गंगावाड़ी मेला प्रांगण में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 50 पहलवानों की जोडों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों को बांधे रखा। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों की होसला बढ़ाया। कुश्ती कला का आयोजन नगर पालिक के तत्वावधान में किया गया था।
विओ: प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बहादुर सिंह चौहान उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका प्रशासक, एसडीएम कैलाशचंद ठाकुर, सीएमओ केसी वर्मा मौजूद रहे। कुश्ती प्रारंभ होने से पहले अतिथियों ने भगवान हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद पहलवानों ने अतिथियों का सांफा बांधकर स्वागत किया। कुश्ती कला में पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच दिखाते हुए दर्शकों की दाद बटोरी। किसी पहलवान की जोड़ ने 10 मिनट तक तो किसी ने कुछ मिनट में पटकनी देते हुए चित कर दिया। सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला उज्जैन के राकेश पहलवान और धार के सुरज पहलवान के बीच हुआ। जो करीब 10 मिनट तक चला। जिसमें राकेश पहलवान विजय हुए। इसी तरह शैलू पहलवान महिदपुर और दिनेश धाकड उन्हेल ने 5 मिनट तक कुश्ती चली। जिसमें शैलू विजय रहे। गौतम खत्री उज्जैन और गोलू पहलवान सागौद के बीच 7 मिनट तक चले दांव पेंच के बाद दोनों बराबरी पर रहे। वहीं पवन पहलवान महिदपुर और यश पोरवाल आलोट के बीच 5 मिनट हुए मुकाबले में पवन पहलवान विजय रहे।
बाईट: कैलाश ठाकुर, एसडीएम, महिदपुर
महिदपुर से ब्यूरो डीजी न्यूज़ संवाददाता राज कछवाय की खास रिपोर्ट