💢 महिदपुर में 35 साल बाद बना भाजपा का नगर पालिका अध्यक्ष
एंकर : महिदपुर नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा प्रत्याशी नानी बाई माली को 12 मत मिले जबकि अरुणा आंचलिया को 6 वोट ही प्राप्त हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। भाजपा की ओर से राजाराम कहार और कांग्रेस की ओर से गुलाम मोहम्मद ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
विओ : महिदपुर में नगर पालिका चुनाव को लेकर गहमा गहमी का दौर जारी है। भाजपा की ओर से नानी बाई ओम प्रकाश माली को प्रत्याशी बनाया गया जबकि कांग्रेस की ओर से अरुणा अनिल आशिया को प्रत्याशी घोषित किया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मतदान शुरू हुआ। 18 पार्षदों ने अपने मत दिए। जिसके बाद नानी बाई ओम प्रकाश माली को 12 मत और और अरुणा अनिल आंचलिया को 6 मत प्राप्त हुए। एसडीएम कैलाश ठाकुर ने विधिवत । चुनाव प्रक्रिया करा कर चुनाव प्रक्रिया कराकर परिणामों की घोषणा की। अभी उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है।
बाईट : बहादुर सिंह चौहान विधायक महिदपुर
बाईट : सावन सोनकर, नगर पालिका, चुनाव प्रभारी महिदपुर
महिदपुर से डिजी न्यूज़ ब्यूरो राज कछवाय की खास रिपोर्ट






