मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने की राशि बढ़ने से आरटीओ में बड़ी भीड़

🙏🏻🌹
ढाई गुना बड़ी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या सरवर कर रहा परेशान
आरटीओ बोले जरूरत पड़ी तो बढ़ाया जाएगा एक और काउंटर
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों में परिवर्तन के बाद जुर्माने के डर से लोग बड़ी संख्या में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ पहुंच रहे हैं इसी का नतीजा है कि पहले के मुकाबले यहां पर आने वाले लोगों की संख्या ढाई गुना तक बढ़ गई है पहले जहां करीब 125 लोग लर्निंग लाइसेंस के लिए पहुंचते थे अब इनकी संख्या बढ़कर 300 तक हो गई है इस वजह से लोगों को लाइनों में लगना पड़ रहा है आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि वेरिफिकेशन के लिए एक काउंटर बढ़ा दिया गया है यदि जरूरत पड़ी तो एक और बढ़ा दिया जाएगा
ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर वाहन चलाते मिलने पर किसी भी व्यक्ति पर ₹5000 के जुर्माने का प्रावधान है पहले यह जुर्माना राशि ₹1000 थी इस वजह से 3 सितंबर से लेकर अब तक 1800 से ज्यादा लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदक आरटीओ पहुंच चुके हैं जबकि पूर्व में महीने भर में ही करीब 2500 लर्निंग लाइसेंस बनते रहे हैं
आरटीओ में रोजाना पहुंच रहे हैं 300 लोग
ऑनलाइन सिस्टम में दिक्कत स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड का सरवर भी बार-बार डाउन हो रहा है इससे भी लाइसेंस का ऑनलाइन टेस्ट लेने में दिक्कत हो जाती है इसका कारण उनकी वेबसाइट पर रोड टैक्स व ग्रीन टैक्स के लिए अपग्रेड किया जाना है
भीड़ बढ़ने व कई बार सर्वर डाउन होने से आरटीओ कार्यालय में पहुंचे आवेदकों को लंबा इंतजार खड़े रहकर महिला एवं बच्चे व अन्य लोगों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है बैठने की व्यवस्था एवं तैयार लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए उचित इंतजाम ना होने के कारण भी यह सब लोग जरूरत से ज्यादा भी परेशान हो रहे हैं इस पर अभी विचार करना बाकी है लाइसेंस तो बना दिया जा रहा है मगर आवेदकों को प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं आवेदकों के लिए बड़ी चिंता का विषय है

Leave a Reply