युद्ध स्तर पर पूरा करें बारिश से खराब सड़कों के सुधार कार्य : मंत्री श्री वर्मा रीवा में युवा संसद में प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान

लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज रीवा में विभागीय समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बारिश से क्षतिग्रस्त संभाग की सभी सड़कों का सुधार कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण किया जाय। इसके लिये 15 दिनों में निर्माण एजेंसी और संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने समीक्षा बैठक में देवसर तथा सिंहावल में रेस्ट हाउस बनाने का सुझाव दिया। सांसद श्री राजमणि पटेल ने भी समीक्षा में भाग लिया। प्रमुख अभियंता लोक निर्माण श्री आर.के. मेहरा ने रीवा संभाग में सड़कों के निर्माण, नवीनीकरण और मरम्मत कार्यों की जानकारी दी।

मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने युवा संसद में संभाग के प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल, अन्य जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

,

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply