मांझी सरकार ने गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई। हमलापुर के कार्यालय से मांझी सरकार ने परंपरागत…

Jan 24, 2020, मांझी सरकार ने गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई। हमलापुर के कार्यालय से मांझी सरकार ने परंपरागत परिधान में रैली निकाली। शहर के मुख्य मार्गों से होकर रैली कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंची, जहां डिप्टी कलेक्टर नितिन टाले को ज्ञापन देकर 20 सूत्रीय मांगें पूरी करने की मांग की। अंतरराष्ट्रीय आदिवासी किसान सैनिक मांझी सरकार ने वनाधिकार अधिनियम 2006 के पूर्ण क्रियान्वयन करने की मांग रखी। मांझी सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में शासकीय व गैर शासकीय देशी व विदेशी शराब दुकान के आवंटन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने पर भी जोर दिया। संगठन के प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष श्रवण परते ने डिप्टी कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया जिला मुख्यालय पर आदिवासियों को मरघट के लिए 20 एकड़ तथा ब्लॉक स्तर पर 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाए। तत्कालीन विधायक हेमंत खंडेलवाल ने वर्ष 2017 – 18 में विधायक निधि से 7 लाख रुपए जारी किए थे, जिसमें मांझी सरकार सैनिकों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना था, जिसका भूमिपूजन 9 अगस्त 2018 को विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा नपाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है, लेकिन आज तक भवन निर्माण चालू नहीं हुआ, जिसे शीघ्र चालू करने की मांग रखी। बड़ी संख्या में मांझी सरकार के महिला व पुरुष सदस्य मौजूद थे।
बैतूल। मार्च पास्ट निकालते हुए मांझी सरकार के सैनिक।