कृषि उपज मण्डी परिसर से गायब हुई 28 बोरी लहसन , पुलिस मण्डी पहुंचकर cctv जांच में जुटी !
बीती रात्रि चोरों ने कृषि उपज मंडी पोस्ट ऑफिस के समीप से लहसुन के कट्टे चोरी कर लिए , 28 कट्टे लहसन चोरी होना बताया जा रहा है , व्यापारी मंडल अनिल काला के साथ थाने पहुंचकर की शिकायत , पुलिस मौके पर , पीछे होटल में लगे सीसीटीवी से जांच में जुटी , संभवतया लहसुन के कट्टे पीछे दीवाल से पिकअप में भरकर ले जाया गया है।