शिवराज का पलटवार, कहा- कांग्रेस गाली देना बंद करे, ये समय राजनीति करने का नहीं..

योगिता अहिरवार मंदसौर. बाढ़ पीड़ितों से मिलने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मंदसौर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम विरोध करने नहीं बल्कि मदद करने के लिए आए हैं. प्रदेश में बाढ़ (Floods) से काफी खराब हालात बन गए हैं, ऐसे में हम चुप नहीं बैठ सकते. शिवराज ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए उन्होंने अपना वेतन भी दे दिया है. उन्होंने विधि मंत्री पीसी शर्मा के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने शिवराज एवं बीजेपी के अन्य नेताओं पर बाढ़ पीड़ितों के नाम पर नौटंकी करने और अफवाह फैलाकर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था. शिवराज ने कांग्रेस के लिए कहा कि गाली देना बंद करो, ये समय राजनीति करने का नहीं है.

‘मैं लोगों के दुख दर्द में शामिल होने आया’
मंदसौर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जब मैं जब भी लोगों का दुख दर्द बांटने निकलता हूं तो कांग्रेस को उसमें राजनीति दिखाई देती है, उन्होंने कांग्रेस के लिए कहा कि गाली देना बंद करो यह समय राजनीति करने का नहीं है, मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं लोगों के दुख दर्द में शामिल होने आया हूं. उन्होंने कहा कि काफी भयावह स्थिति है. मैं अपनी तरफ से पूरा वेतन दे रहा हूं साथ ही विधायक जगदीश देवड़ा यशपाल सिंह सिसोदिया और सांसद सुधीर गुप्ता भी अपना एक माह का वेतन दे रहे हैं.

,

About Yogita Ahirwar Bhopal

View all posts by Yogita Ahirwar Bhopal →

Leave a Reply