
एयरपोर्ट रोड लालघाटी इलाके में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कालगर्ल समेत छह लोगों को पुलिस ने पकड़ा, फ्लाइट से भोपाल आईं उज्बेकिस्तान-नेपाल की कॉलगर्ल
Sex racket: Satna’s assistant manager arrested with callgirl
भोपाल/सतना. क्राइम ब्रांच ने भोपाल के एयरपोर्ट रोड की इन्द्र विहार कॉलोनी में एक आलीशान मकान में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पकड़ी गई कॉलगर्ल में एक उज्बेकिस्तान, दो नेपाल व एक पश्चिम बंगाल की हैं। आरोपियों में सेक्स रैकेट चलाने वाले पश्चिम बंगाल का युवक समेत एक ग्राहक है। ग्राहक सतना में असिस्टेंट मैनेजर है।
क्राइम ब्रांच डीएसपी सलीम खान ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली कि मकान-सी-106 इन्द्र विहार कॉलोनी एयरपोर्ट रोड में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा है। देह व्यापार के लिए विदेशी युवतियां आई हुई हैं। सोमवार रात करीब 12 बजे सूचना पर एक सिपाही को ग्राहक बनाकर इंद्र विहार कॉलोनी स्थित मकान नंबर सी-106 में भेजा गया। ग्राहक बनकर गए सिपाही का सौदा तय होने के बाद दबिश दी। मौके से चार युवतियां मिलीं। जिसमें एक उज्बेकिस्तान, दो नेपाल व एक कोलकाता की है। साथ ही पुलिस ने सैक्स रैकेट का संचालन करने वाले आरोपी साजिद हुसैन खान पिता सलीम उद्दीन (27) निवासी जिला साउथ चौबीस परगना पश्चिम बंगाल व ग्राहक रामकिशोर मीना पिता चिरंजीलाल मीना (38) निवासी निशांत विहार कॉलोनी जिला सतना को गिरफ्तार किया है। रामकिशोर सतना में असिस्टेंट मैनेजर है।
उज्बेकिस्तान से टूरिस्ट वीजा पर आई थी दिल्ली
उज्बेकिस्तान की कॉलगर्ल टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली आई थी। दिल्ली में मालवीय नगर स्थित कॉलोनी में किराए से रहती है। यहां अजय नाम का युवक उसकी दलाली कर रहा था। उसे भोपाल में साजिद ने डेढ़ लाख रुपए के पैकेज पर पंद्रह दिन के लिए बुलाया था।
लग्जरी कार से लेकर जाता था
सैक्स रैकेट के सरगना साजिद हुसैन ने ग्राहकों को उनके बताई जगह से अड्डे तक लाने-छोडऩे के लिए लग्जरी कार लगा रखी है। ग्राहकों को वह डीबी माल के सामने बुलाता था। पकड़े गए ग्राहक रामकिशोर मीना को भी वह डीबी मॉल के पास से ही अड्डे तक लेकर गया था। मीना से 10 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था।
शर्मनाक: पत्नी को भी देह व्यापार में ढकेला
क्राइम ब्रांच डीएसपी सलीम खान के मुताबिक पकड़ी गई कॉलगर्ल में एक युवती सरगना साजिद की पत्नी है। वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वह पत्नी से भी देह व्यापार करवाता है। पुलिस की पूछताछ में सरगना साजिद ने बताया कि दो साल पहले तक वह मुंबई में कपड़े की कटिंग का काम करता था। इस दौरान वह एक युवक के संपर्क में आया। उसके साथ दो साल पहले भोपाल आया था। उसका दोस्त भोपाल से चला गया, लेकिन उसने यहां देह व्यापार का धंधा जमा लिया।
वाट्सएेप पर कॉलगर्ल के फोटो भेज ग्राहक तक पहुंचाया
कॉलगर्ल हर महीने बदल दी जाती हैं। हर महीने दिल्ली या अन्य शहरों से अलग-अलग पैकेज पर बुलाई जाती थीं। ग्राहकों को पहले कॉलगर्ल के वाट्सएप पर फोटो भेजे जाते हैं। ग्राहक युवती को पसंद करता है। इसके बाद रेट तय किए जाते।
दस दिन पहले दलाल ने दिलवाया मकान
इंद्र विहार कॉलोनी का मकान कोहेफिजा में रहने वाले एमएस खान का है। यह मकान अमित नाम के दलाल ने साजिद को 11 हजार रुपए महीने में दिलवाया था। इसके पहले वह इसी कॉलोनी के पीछे वाले मकान में रहता था। पुलिस ने मकान मालिक व दलाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
फ्लैट में लग्जरी सुविधा, हर कालगर्ल के लिए अलग कमरा
जिस मकान में देह व्यापार पकड़ा गया, उसमें कॉलगर्ल के साथ ग्राहकों को लग्जरी सुविधा दी जा रही थी। हर कॉलगर्ल के लिए अलग-अलग कमरे थे। विदेशी युवती फ्लाइट से आती-जाती थीं। डेढ़ लाख के पैकेज के अलावा उसके लिए रहना-खाना व लग्जरी सुविधा फ्री थी। आने-जाने का खर्च भी सरगना को वहन करना पड़ता था।