108 के ई एम टी ने रास्ते में दिया प्राथमिक उपचार

प्राथमिक उपचार करते हुए

अशोकनगर :- गुरुवार को सीताराम उम्र 45 साल ग्राम सेमरा निवासी अपने खेत में पानी दे रहा था तभी अचानक नुकीले पत्थर से उंगली कट गई वह युवक अपने खेत से रोड पर आ खड़ा हुआ तभी अचानक बही रास्ते में सी जी 04 एन यू 4298 एमरजेंशी 108 भोपाल से बापिस आ रही थी तभी एंबुलेंस के चालक आकाश यादव ने गाड़ी खड़ी करके पूछा तो युवक ने अपनी समस्या बताई एंबुलेंस पर उपस्थित ई एम टी आशीष यादव ने तुरंत युवक का प्राथमिक उपचार किया और 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी कहा की आगे से स्वस्थ संबंधी समस्या आया तो टोल फ्री नंबर 108 पर तुरंत संपर्क करे ,

Leave a Reply