– सुशील मालवीय इछावर।
इछावर तहसील के गांव गादिया के समीप एक नाले में अबैध रूप से दबाकर रखीं गई सागोन की 20 सिल्लियों को वन अमले ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर जब्त की है ।जब्त की गई सागोन की कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार शिवहरे को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि गांव गादिया के छन्नू लाल के बाडे के समीप स्थित नाले में सागोन की सिल्लियां अबैध रूप से छिपाकर रखी गई है।इस रेंजर श्री शिवहरे ने एक टीम बनाकर मौके पर भेजा । नाले में तलाश करने पर अमले को 20 नग दबे हुए मिले । इस पर वन अमले ने लकडिय़ों को जब्त करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। जब्ती दल मे प्रमुख रूप से डिप्टी रेंजर शिवराम पांडे , वन रक्षक चेतन आर्य , संजय शर्मा , रमेश चंद्र मोगिया , बद्री प्रसाद राठौर आदि शामिल थे।
इछावर के ग्राम रामनगर की अजनल नदी के पूल पार कर रही अल्टो कार को ग्रामीणो ने बहने से बचाया
सुशील मालवीय सीहोर
इछावर तथा आसपास क्षैत्र मे हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है लेकिन लोग फिर भी अपनी जान जोखिम मे डालने से नही डर रहे है । ऐसा ही एक मामला इछावर तहसील के ग्राम रामनगर के पास अजनाल नदी के पूल का है हो रही बारिश से नदी का पानी इस पूल के ऊपर से बेह कर निकल रहा है ।

इसके चलते एक अल्टो कार के चालक ने वाहान को पूल पर बेह रहे पानी मे डाल दी फिर क्या था कार पानी के साथ साथ बेहने लगी और उसमे बैठे पाँच लोगो भी पानी मे खिसकती कार को देख कर घबराने लगे और घबराना भी लाजिमी था कयोंकि पानी मे डूबने का डर सता रहा था वह तो आस पास के ग्रामीणो को दुआएँ दो जिन्होंने रस्सी बंधकर जैसे तैस अल्टो कार एंव उसमे बैठे पाँच लोगो को बेहने से बचाया इछावर की अजनला नदी का इतिहास बहुत पूराना है बताया जाता है कि यह नदी दो दो दिन उतरने का नाम नही लेती थी और लोग नदी के पानी के इंतेज़ार मे इस पार से उस पार आने जाने के लिये बैठे रहते थे । अब तो बंधान बन जाने एवं पूल बन जाने से कुछ बारिश के दिनो मे राहत मिली है । फिर भी इस नदी के पानी का बहाव तेज है और यह बारिश मे उफन पर आ जाती है पहले इस नदी को पार करना बहुत मुश्किलों भर होता था लैकिन अभी भी इस पूल पर पानी होते हुये पार करना अपनी जान को जोखिम मे डालना है । और यह काम अल्टो चालक ने किया वह तो गनिमत रही के ग्रामीणो ने रस्सी डालकर डूबने से बचा लिया