अभिषेक पांडे

कुबेर मति पांडे मेमोरियल इंटर कॉलेज में मनाया गया 2 अक्टूबर

रिपोर्टर अभिषेक पाण्डेय

बलरामपुर। महात्मा गांधी के 150 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्रीदत्तगंज में कुबेर मति पांडे मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष तिवारी ,अविनिन्द्र नाथ मिश्रा प्रमोद मिश्रा चंद्रभान विश्वकर्मा रामेश यादव और विद्यार्थी विकास कौशल , शिवम गिरी अभिषेक खादिम राजन आदि विद्याथी बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ महात्मा गांधी जी का जन्मदिन मनाया गया बच्चों ने गाने देश भक्ति गीत इनके जन्मदिन के उपलक्ष में प्रस्तुत किया विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका ने बच्चों को बताया की महात्मा गांधी बहुत ही महान क्रांतिकारी के इन्होंने ही हमारे महान देश भारत को आजादी दिलवाया इन्हीं के बजाय आज पूरा भारत देश स्वतंत्र देश है


या भारत के राष्ट्रपिता भी माने जाते हैं इनका जन्म 2 अक्टूबर सन 1869 ई०में गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था यह जब 13 वर्ष के थे तब उन्होंने सत्यवादी राजा हरिचंद जी का नाटक देखा था यह तभी से सत्यवादी बनने का प्रयास करने लगे और इनकी माता बहुत ही सरल हृदय वाली थी आज इस शुभ अवसर पर पूरा देश इनका जन्मदिन बहुत ही कब से बनाता है

Leave a Reply