5 बार सांसद रहे कांतिलाल भूरिया ने 5वीं बार विधायक की शपथ ली

Jhabua News - mp news kantilal bhuria who was a five time mp took oath of mla for the 5th time

गुरुवार को नए विधायक कांतिलाल भूरिया ने शपथ ली। भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में हुआ आयोजन

गुरुवार को नए विधायक कांतिलाल भूरिया ने शपथ ली।

भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में हुआ आयोजन

DG News संवाददाता | झाबुआ

विधानसभा झाबुआ के उपचुनाव में जीते कांतिलाल भूरिया ने गुरुवार को भोपाल में विधानसभा के सभा भवन में विधायक के रूप में शपथ ली। सुबह 10.45 बजे विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री कमलनाथ और एआईसीसी के महासचिव दिग्विजयसिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे। भूरिया अपने साथियों के साथ बुधवार को भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया था। जेवियर मेड़ा भी साथ थे। उन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा में 5वीं बार विधायक की शपथ ली। 1980 से लेकर 1998 तक चार बार थांदला से विधायक बने थे। इसके बाद 1998 से 2019 के बीच 5 बार रतलाम के सांसद रह चुके हैं। प्रदेश और केंद्र में दो-दो बार मंत्री रह चुके हैं।

एआईसीसी के प्रभारी दीपक बावरिया, विधायक कलावती भूरिया, वालसिंह मेड़ा, वीरसिंह भूरिया, मुकेश पटेल सहित भोपाल और झाबुआ-आलीराजपुर के दर्जनों नेता इस कार्यक्रम में पहुंचे। कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल और आचार्य नामदेव ने बताया, आयोजन में डिप्टी स्पीकर हीना कावरे, ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव, परिहवन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, नर्मदा घाटी विकास प्राधीकरण मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, हेमचंद डामोर, रूपसिंह डामोर, सुरेशचंद्र जैन, प्रकाश रांका, नगर पालिका अध्यक्ष मन्नूबेन डोडियार भी थे।

सीएम बोले, जो वादे किए, वो सभी पूरे करेंगे

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, झाबुआ विधानसभा को मैंने गोद लिया है। चुनाव के दौरान मंत्रिमंडल के सदस्यों ने जो भी वादा किया या भरोसा दिलाया, वो सभी पूरा होगा। विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा जनता ने आशीर्वाद दिया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 4 साल में झाबुआ का ऐसा विकास करेंगे जो भाजपा सरकार 15 साल में नहीं कर पाई।

,

About कालु डोडियार झाबुआ

View all posts by कालु डोडियार झाबुआ →

Leave a Reply