
Bhaskar News NetworkOct 05, 2019, 06:25 AM IST
गांव में पेयजल संकट दूर करने के लिए स्वीकृत हुई नई पेयजल योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। पाइप लाइन डालने के बाद जब टेस्टिंग की गई तो कई कनेक्शनों में पानी नहीं आया। जिन घरों तक पानी पहुंचा वह भी कम फोर्स से आ रहा था। अब ठेकेदार पुन: खुदाई कर जहां गड़बड़ी हुई उसमें सुधार किया जा रहा है।
अब तक करीब 40 साल पुरानी पेयजल योजना से गांव में पानी सप्लाय किया जा रहा था। जगह-जगह से फूटी पाइप लाइन के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या का हल करने के लिए करीब 57 लाख रुपए की नल-जल योजना स्वीकृत की गई थी। इसके लिए पूरे गांव में करीब पांच किमी पाइप लाइन डाली गई। लेकिन जब टेस्टिंग की गई तो आशानुरूप परिणाम नहीं आए। नलों में फोर्स कम आ रहा था। इस लापरवाही की जानकारी सामने आई तो ठेकेदार अब जगह-जगह दोबारा खुदाई कर रहा है। खोदकर जब लाइन चेक की जा रही है तो पाइप में से मिट्टी, कंकड़ व रबर फंसे हुए निकल रहे हैं।