
ढोल धमाके के साथ निकली शोभायात्रा आरती के साथ गजानन हुए विराजमान
भगोर आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री राम मंदिर भगोर आज गजानन विराजमान हुए इसके पहले स्थान को भव्य रूप से सजाया गया बाजार में ढोल धमाकों के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें नाचते गाते गजानन की धुनों के साथ कई युवा बच्चे थिरकते हुए नजर आए दोपहर 12:00 बजे आरती का भी आयोजन किया गया तत्पश्चात प्रसादी वितरण भी किए गए प्रतिवर्ष अनुसार गणेश जी के विसर्जन तक प्रतिदिन रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा आज बच्चों द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता भी रखी गई आज के कार्यक्रम में बुजुर्ग युवा अन्य छोटे-छोटे बच्चे वह महिलाएं भी शामिल रहे गजानन की आरती श्री राम मंदिर के पुजारी श्री विष्णु दास बैरागी द्वारा की गई