_Karwa Chauth ka Chand 17 Oct Time 8:25 gonda me nikla 2019

*:

जानें दिल्ली, यूपी , बिहार , राजस्थान और मध्य प्रदेश

GD news
Amit Mishra

आज गोंडा जिले के S P ने इस पर्व पर महिलाओं से खरीदवाई हेलमेट और दिलाई वचन कि पूरी जीवन बिना हेलमेट के आप चल नहीं सकेंगे । 8:25 पर निकले चांद तो आया सभी सुहागन स्त्री को सकून हर सुहागन स्त्री के लिए करवाचौथ का व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है। प्यार और आस्था के इस पर्व पर सुहागिन स्त्रियां पूरा दिन उपवास रखकर भगवान से अपने पति की लंबी उम्र और गृहस्थ जीवन में सुख की कामना करती हैं। चंद्रमा की 27 पत्नियों में से उन्हें रोहिणी सबसे ज्यादा प्रिय है। यही वजह है कि यह संयोग करवा चौथ को और खास बना रहा है। इसका सबसे ज्यादा लाभ उन महिलाओं को मिलेगा ​जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी। करवाचौथ की पूजा के दौरान महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत करके रात को छलनी से चंद्रमा को देखने के बाद पति का चेहरा देखकर उनके हाथों से जल ग्रहण कर अपना व्रत पूरा करती हैं।

About अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर

View all posts by अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर →

Leave a Reply