सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर निवासी शुभम पुत्र राजाराम ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उसके यहां 7 मई को शादी समांरोह कार्यक्रम हैं । कार्यक्रम का सामान लेने आज सुबह वह लग भग 10 बजे के आस पास विनय गुप्ता की दुकान पर मिश्रिख आया था । दुकानदार को सामग्री पैक करने का आर्डर देकर सामग्री पैक करने की बात कही । और अलमारी , बक्सा आदि खरीदने हेतु वह अस्पताल रोड होते हुए अमन के मकान के पास पहुंचा । तभी आरोपी पूजन अपनी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से आ गया । और पीड़ित को रोक लिया । बेवजह गालियां देने लगा । पीड़ित का आरोप है कि उसके विरोध करने पर 60 हजार रुपए की नकदी उसने छीन ली । और मारा पीटा । पीड़ित द्वारा मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को दिया गया था । जिस पर कस्बा इंचार्ज ने मांमले की जांच की जांच में यह साफ हुआ कि दोनों पक्षों के बीच मोटर राकेश तेज रफ्तार निकालने को लेकर आपस में कहासुनी हुई और मारपीट हो गई है । इस सम्बंध में आरोपी पूजन की मां रामेश्वरी पत्नी भिम्मा का कहना है । कि मोटर साइकिल की तेज रफ्तार को लेकर आपस में मार पीट हो गई है । पैसे छीनने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ओझा से बात की गई । तो उन्होंने बताया है । कि दोनों पक्षों के बीच मोटर साइकिल की तेज रफ्तार को लेकर सिर्फ आपसी विवाद और मारपीट हुई है । जिसकी जांच कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह कनौजिया को सौंपी गई हैं । आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।