सगाई टूटने के 16 साल बाद भी अभिषेक ऐसे रख रहे करिश्मा के पिता का ख्याल

बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की लव स्टोरी बहुत सुर्ख़ियों में आई थी. एक जमाना था जब ये दोनों मंगेतर हुआ करते थे. बात 2002 की हैं जब कपूर खानदान और बच्चन परिवार आपस में रिश्तेदार बनने जा रहे थे. अभिषेक और करिश्मा की सगाई हो चुकी थी और शादी की तैयारियां चल रही थी. हालाँकि बाद में 2003 को इन दोनों ने सगाई तोड़ने की आधिकारिक घोषणा कर दी. अब ये सगाई क्यों टूटी इस बारे में अब तक कोई ठोस कारण नहीं पता चला हैं. लेकिन मीडिया सूत्रों की माने तो अभिषेक की माँ नहीं चाहती थी कि करिश्मा शादी के बाद भी फिल्मों में काम करे. बता दे कि उस दौरान करिश्मा का बॉलीवुड करियर बड़ा अच्छा चल रहा था जबकि अभिषेक का कोई ख़ास नहीं था. ऐसे में करिश्मा कि माँ बबिता ने भी करिश्मा को अभिषेक से शादी कर अपना करियर बर्बाद ना करने की सलाह दी. बस इस वजह से दोनों की सगाई टूट गई.

,

Leave a Reply